Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके लगे हैं। सुबह-सुबह (5.36 बजे) जब लोग चैन की नींद सो रहे थे, तभी लोगों को डराने वाला जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक था। कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ। अभी तक किसी तरह की जान-माल की हानि होने की खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली-NCR के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा तक तेज झटके महसूस हुए। वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक झटके महसूस हुए।

एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली पुलिस ने कहा, “हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर कॉल करने की अपील की है।

घरों के बाहर निकले लोग

झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ने लगे। इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण इसका असर दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा महसूस किया गया।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा, ‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करते हैं। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जिससे यहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने का खतरा रहता है। समय-समय पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं, लेकिन इस तीव्रता के झटके बहुत समय बाद महसूस किए गए हैं। दशकों बाद भूकंप का केंद्र भी दिल्ली के पास रहा है। कंपन इतना जोरदार था कि लोगों के घरों के अंदर बेड, पंखे और अन्य चीजें हिलने लगीं। ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो। घरों के दरवाजे और खिड़कियां सब हिलने लगीं।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m