
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi) में दर्दनाक हादसा हो गया। महाकुंभ प्रयागराज जा रहा बोलेरो वाहन अचानक पलट गया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना अमिलिया थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को 7 लोग बोलेरो में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। रात करीब दो बजे सीधी जिले के अमिलिया पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी गाड़ी पलट गई। कैमूर मुड़ा घाट के पास बोलेरो पलट गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के श्रद्धालुओं से खचाखच भरा जबलपुर रेलवे स्टेशन: ट्रेनों के लिए घंटों कर रहे इंतजार, 20 जोड़ी स्पेशल गाड़ियां भी नाकाफी
घटना की जानकारी मिलते ही अमिलिया पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जा रहे 30 श्रद्धालु घायल: मैहर में चार वाहन भिड़े, पन्ना में बेकाबू होकर गड्ढे में गिरी कार, भिंड में पलटी ट्रैवलर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें