Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ के सरदारजी का खेड़ा गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. देर रात एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे उसके घर में घुसा, लेकिन यह रोमांस (romance) उसे महंगा पड़ गया. विवाहिता के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति (compromising position) में देख लिया, जिसके बाद हंगामा मच गया.

भागने के लिए पहने प्रेमिका के कपड़े, ग्रामीणों ने पकड़ा
जब घरवालों की नींद खुली, तो उन्होंने युवक को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की. खुद को बचाने के लिए युवक ने आनन-फानन में प्रेमिका के ही कपड़े पहन लिए और भागने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने उसे महिला के वेश में जाते हुए देख लिया और पहचान कर पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई (beating) की और गुस्से में आकर उसके हाथ-पैर बांधकर सिर के बाल काट दिए.
पुलिस को सौंपा, पर केस दर्ज नहीं
घटना की सूचना पाकर मांडलगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे शांति भंग (breach of peace) के आरोप में गिरफ्तार किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि न तो महिला के परिवार ने और न ही युवक ने कोई मामला (case) दर्ज कराया.
वायरल वीडियो की हो रही जांच
हालांकि, घटना का एक वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो गया है, जिसमें कुछ लोग युवक को पीटते और उस पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है, और इसमें दिख रहे लोगों से पूछताछ (investigation) होगी.
शादीशुदा महिला से था प्रेम संबंध
पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक महुआ गांव का रहने वाला है. उसका सरदारजी का खेड़ा गांव की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध (love affair) था. रात के अंधेरे में वह चोरी-छिपे (secretly) प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद यह पूरा मामला हुआ.
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : दृश्यम जैसी हत्या की स्टोरी का 4 साल बाद खुला राज, CM साय की जापान यात्रा ने खोले नए आयाम, शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर, ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने वाले पटवारियों ने आंदोलन किया स्थगित, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण सिंह तोमर का निधन… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज़ रफ्तार बाइक: 2 दोस्तों की मौके पर मौत, हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
- बेटे का नौवीं क्लास में एडमिशन कराने HC पहुंचा परिवार, अदालत ने सुनाया अहम फैसला, कहा- कोई पढ़ेगा या नहीं किसी की उम्र तय नहीं कर सकती
- मुजफ्फरपुर में महिला मोर्चा की घोषणा, महिलाएं बोलीं कन्याओं के प्रति समाज की सोच में आया है सकारात्मक बदलाव
- ‘मेरे पास द्रौपदी की थाली है, जितना बोलोगे उतना दूंगा’, MP में बोले नितिन गडकरी- पैसे की कोई कमी नहीं, CM डॉ. मोहन बोले- जबलपुर की चारों उंगली घी और सिर कढ़ाई में