
भुवनेश्वर: रविवार शाम को भुवनेश्वर के पटिया क्षेत्र में स्थित KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल परिसर में एक महिला छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई. मृतक छात्रा की पहचान प्रकृति लाम्साल के रूप में हुई, जो नेपाल से आई बी.टेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी. हालांकि, उसकी मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह यूनिवर्सिटी के ही तीसरे वर्ष के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र द्वारा मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी. यह प्रताड़ना उनके बिगड़ते रिश्ते के कारण थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
इस घटना से जुड़ा एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया जिसमें दावा किया गया कि प्रकृति को उस छात्र से गंभीर उत्पीड़न झेलना पड़ रहा था. उसने पिछले महीने यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल रिलेशंस ऑफिस (IRO) में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी लगातार मदद की गुहार के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
जब उत्पीड़न सहन नहीं कर सकी, तो उसने अपनी जान ले ली, ऐसा बताया जा रहा है. घटना के बाद, एक कथित वॉइस नोट भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक को गाली-गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है.
छात्रों का विरोध प्रदर्शन
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के गुस्साए छात्रों ने कैम्पस के गेट पर प्रदर्शन किया, और प्रकृति को न्याय दिलाने व यूनिवर्सिटी प्रशासन की कथित लापरवाही के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर दो प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेज दिया गया है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्या कहा ?
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ज्ञान रंजन महंती ने कहा, “प्रकृति एक रिश्ते में थी और हॉस्टल में रहती थी. उसने अपने साथी के साथ बिगड़ते संबंधों के कारण यह चरम कदम उठाया. उसके कमरे को सील कर दिया गया है और परिवार को सूचित कर दिया गया है. आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो यूनिवर्सिटी में उसी वर्ष का छात्र है.”
नेपाली छात्रों को यूनिवर्सिटी छोड़ने का आदेश
इस बीच, रजिस्ट्रार ऑफिस ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया, जिसमें सभी नेपाली छात्रों को तुरंत यूनिवर्सिटी छोड़ने के निर्देश दिए गए. “यूनिवर्सिटी को अगली सूचना तक अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाता है. सभी नेपाली छात्र 17 फरवरी, 2025 को तुरंत यूनिवर्सिटी परिसर खाली करें,” नोटिस में लिखा गया.