कुंदन कुमार, पटना. बीपीएससी पेपर लीक का मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है. बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के मशहूर टिचर खान सर आज सोमवार (17 फरवरी) को छात्रों के साथ सड़क पर उतरे. खान सर के साथ हजारों छात्र प्रदर्शन में शामिल है.

रि-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान छात्र लगातार री-एग्जाम की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं. यह छात्र पटना के भिखना पहाड़ी मुसल्लहपुर एरिया से निकलकर सीधे गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचेंगे. आपको बता दें की बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार राजधानी पटना में छात्र आंदोलन कर रहे हैं और आज भी हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतरे हैं. उनके साथ खान सर सहित कई कोचिंग संचालक भी मौजूद हैं.

62 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं अभ्यर्थी

बताया जा रहा है कि खान सर के पास कुछ ऐसा है, जिसे परीक्षा में अनियमितता के तौर पर देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस बार खान सर सबूत के साथ सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि बिहार लोक सेवा आयोग को दोबारा परीक्षा लेना ही होगा.

बता दें कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग पर बीपीएससी अभ्यथी पिछले 62 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले भी खान सर समेत अन्य कोचिंग संचालक प्रदर्शन में शामिल हुए थे, जिसके बाद आयोग ने इन सभी को नोटिस भेजते हुए छात्रों का गुमराह करने का आरोप लगाया था. गौरतलब है कि आयोग इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर चुका है.

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन पर मचे भगदड़ में मोतिहारी की बेवी कुमारी की मौत, शव पहुंचते ही घर पर मची चीख-पुकार