
उत्तराकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां, वो जादूंग घाटी में दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास करेंगे। इन दोनो ट्रेक के शुरू होने से आस-पास के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। इस क्षेत्र के पर्यटन में नई गति मिलेगी और आस-पास के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेंगे।
जनकताल का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी के दौरे से मुखबा और हर्षिल घाटी पर्यटन को एक नया आयाम मिलने की संभावना है। 1962 के युद्ध के बाद से जादूंग, नेलांग और सोनम घाटी के आस-पास के इलाके छावनी में बदल गई थी। जिसके चलते यहां का काम-काज पूरी तरह से ठप हो गया था। प्रधानमंत्री के दौरे के चलते लोगों में नई उम्मी जगी हैं। भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र को
लद्दाख की तर्ज पर विकसित किया जा रहा हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
READ MORE : Uttarakhand Budget Session : कल से उत्तराखंड का बजट सत्र, महिलाओं और गरीबों को मिलेगा तोहफा
तैयारियों में जुटा प्रशासन
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां में जिला प्रशासन लग गया है। जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारी कोशिश है कि पीएम मोदी अपने दौरे में इन दो ट्रेक का शुभारंभ करें। जिससे क्षेत्र में पर्यटन की गति को नई उड़ान मिलेगी। नेलांग और जादूंग गांव को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए होमस्टे का निर्माण कराया जा रहा हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को फायदा तो होगा ही साथ-साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी। वाइब्रेंट योजना के तहत होम स्टे का निर्माण चल रहा है, जो कि जल्द ही पूरा हो जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें