Kaimur Accident: बिहार के कैमूर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां आज सोमवार की सुबह ट्रक और पिकअप के बीच भयानक टक्कर हो गई. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के पास घटी है. महाकुंभ से लौट रहे पिकअप पर सवार लोगों में 13 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

चार लोग हायर सेंटर रेफर

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया है. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सभी लोग महाकुंभ से अपने घर गया के शेरघाटी जा रहे थे. मृतक की पहचान गया जिले के शेरघाटी निवासी काशी सिंह के रूप में हुई है.

पिकअप में सवार थे 28 लोग

घायल संजीत कुमार ने बताया कि, एक पिकअप पर 27 से 28 लोग सवार थे. ये सभी कुंभ से नहाकर अपने गांव वापस जा रहे थे. इसी दौरान मोहनिया चेक पोस्ट पार करने के बाद पिकअप की ट्रक से टक्कर हो गई. वहीं, घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि, 13 लोग अस्पताल आए थे. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है. चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है.

हादसे को लेकर मोहनिया थाना पुलिस ने बताया कि, कुंभ से चार चक्का वाहन से सभी लोग गया की तरफ जा रहे थे. चेक पोस्ट पार करने के बाद दूसरे वाहन से इनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कई लोग घायल हैं. उनको उपचार करने के लिए अस्पताल में लाया गया है.

ये भी पढ़ें– पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हत्या, टहलने निकले कार्यपालक सहायक पर पहले चाकू से किया हमला, फिर मारी गोली