Remove Tea Stains: चाय और कॉफी हर घर में सबसे ज़्यादा पिया जाने वाला ड्रिंक है. और चाय की कप जब सफेद हो तो उसमें चाय पीने का मज़ा ही अलग होता है. पर रोज़-रोज़ उस कप में चाय और कॉफ़ी बनाने से उसके दाग कप में आसानी से जमा हो जाते हैं, लेकिन इन्हें हटाना आसान है. यहां हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिनसे आप इन दागों को आसानी से हटा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
बेकिंग सोडा और पानी
विधि– कप में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें, फिर उसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट से कप के दाग लगे हिस्से को रगड़ें. कुछ मिनट के लिए इसे छोड़ दें और फिर सादे पानी से धोकर कप को सुखा लें. बेकिंग सोडा चाय और कॉफ़ी के दाग को आसानी से हटा देता है, और कप को चमकदार बना देता है.
विनेगर (सिरका) और बेकिंग सोडा (Remove Tea Stains)
विधि– कप में थोड़ा सा सिरका और बेकिंग सोडा डालें, जिससे एक फिज़ बनने लगेगी. इसे कुछ समय के लिए छोड़ें और फिर पानी से धोकर कप को रगड़ें. यह मिश्रण दागों को मिटाने में मदद करता है और कप को पूरी तरह से साफ करता है.
नमक और नींबू का मिश्रण
विधि– नमक और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट से कप के दाग लगे हिस्से को रगड़ें और कुछ देर बाद धो लें. नींबू और नमक प्राकृतिक रूप से दागों को हटाने में मदद करते हैं और कप को ताजगी प्रदान करते हैं.
बेकिंग सोडा और गर्म पानी का मिश्रण (Remove Tea Stains)
विधि– एक गर्म पानी की कटोरी में थोड़ा बेकिंग सोडा डालें और फिर उसमें चाय या कॉफ़ी के कप को कुछ समय के लिए डुबोकर छोड़ दें. इसके बाद कप को रगड़ कर धो लें. यह तरीका दागों को गहरी सफाई से हटाता है और कप को साफ करता है.
इन सरल उपायों से आप अपने चाय और कॉफ़ी के कप को दागों से मुक्त कर सकते हैं और इन्हें फिर से चमकदार बना सकते हैं.
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें