
पंजाब से बड़ी खबर आई है. एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद यह चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है कि आखिर उन्होंने अचानक क्यों इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा एसजीपीसी कार्यकारिणी को भेज दिया है।
धामी ने इस्तीफा का कारण अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह द्वारा ज्ञानी हरप्रीत सिंह को गलत तरीके से हटाने पर की गई टिप्पणी बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में धामी ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के सम्मान में उन्होंने त्यागपत्र दिया है। धामी ने पत्रकारों इस्तीफा को लेकर कोई भी टिप्पणी देने से मना कर दिया और कहा कि इस बारे में वह कोई भी बात नहीं करना चाहते हैं।
कई सालों तक संभाले है जिम्मेदारी
आपको बता दें हरजिंदर धामी निरंतर 29 नवंबर 2021 से इस पद को संभाले हैं। हर साल नवंबर में प्रधान के होने वाले चुनाव के तहत वे तीन बना चुके हैं। बतौर प्रधान यह उनकी चौथी सालाना टर्म है। एसजीपीसी कार्यकारिणी अब बैठक कर धामी के इस्तीफे को स्वीकार करने या नहीं स्वीकार करने को लेकर फैसला लेगी।
- तखतपुर जनपद में भाजपा का दबदबा : माधवी निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष और राकेश उपाध्यक्ष, विधायक धर्मजीत विपक्ष पर साधा निशाना
- रमजान के पाक महीने में मौलाना ने तोड़ा दम: नमाज के चंद सेकंड बाद थम गई सांसे, जनाजे में उमड़ी भीड़
- MP में कानफोड़ू साउंड सिस्टम पर हाईकोर्ट सख्त: राज्य सरकार से मांगा जवाब, HC ने पूछा- तेज आवाज DJ पर प्रतिबंध लगाने क्या कार्रवाई की ?
- सरकार ने निवेश के नाम पर जनता को दिया धोखा, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- बिना जांच पड़ताल के फर्जी कम्पनियों से किया एमओयू
- सहकारी शक्कर कारखाना में ठेकेदारों और अधिकारियों की मनमानी, अनियमित भर्ती, वेतन गड़बड़ी और श्रमिक शोषण का आरोप