कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के चीन को लेकर दिए बयान से राजनीति गर्मा गई है. सैम के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. अब इस पर कांग्रेस (Congress) की सफाई देते हुए सैम पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया. कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बयान जारी कर कहा कि सैम पित्रोदा के चीन पर व्यक्त विचार कांग्रेस पाटी के आधिकारिक विचार नहीं हैं.
जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा, और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. पार्टी ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं, इनमें 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से चीन की दी गई क्लीन चिट भी शामिल है.’
अमेरिका में बाढ़ से मची तबाही! केंटकी-जॉर्जिया में तूफान से अब तक 9 लाेगों की मौत
जयराम रमेश ने आगे कहा, ‘कांग्रेस ने चीन पर आधिकारिक बयान बीतें 28 जनवरी 2025 को जारी किया था. यह भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद को इस स्थिति पर चर्चा करने और इन चुनौतियों का प्रभावी समाधान निकालने के लिए सामूहिक संकल्प व्यक्त करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है.’
IGI एयरपोर्ट पर 6 करोड़ का डायमंड नेकलेस की तस्करी के आरोप में शख्स गिरफ्तार
आपको बता दें, राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने कहा था कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जाता है. उन्होंने कहा, कि भारत को चीन को अपना दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए. अब समय आ गया है कि हम पड़ोसी देश को पहचानें और उसका सम्मान करें. पित्रोदा ने आगे कहा कि भारत-चीन संबंधों पर कहा कि भारत को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और यह धारणा छोड़ने की जरूरत है कि चीन दुश्मन है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक