
रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में दतिया के टाउन हॉल बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने एक दो नहीं बल्कि तीन दुकानों पर फायरिंग की। जिससे दुकानों के काउंटर और दीवारों पर कारतूस के निशान बन गए। गनीमत रही कि घटना में किसी को गोली नहीं लगी।
चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
बताया जा रहा है कि यह फायरिंग की घटना पुरानी रंजिश के चलते की गई। एक महीने पहले हुए विवाद के बाद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना के समय बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन गनीमत रही की घटना में कोई घायल नहीं हुआ। नहीं तो यह बाजार काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र रहता है।
वहीं दुकान पर बैठी एक महिला व एक युवक घटना में बाल-बाल बचे। दुकान के अंदर गोली घुसी, तो एक गोली ने दुकान के अंदर कांच तोड़ देखा। वहीं दूसरी गोली होर्डिंग में जा घुसी। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें