Bihar News: मोतिहारी में हुई एक अनोखी शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को चौंका दिया है. आमतौर पर लोग अपनी शादी या तो बारात के साथ लड़की के घर पर बनाए गए मंडप में करते हैं या फिर किसी धार्मिक स्थल पर विवाह संस्कार संपन्न करते हैं, लेकिन मोतिहारी के चिरैया प्रखंड क्षेत्र के सिरौना गांव में हुई एक शादी ने इन सभी पारंपरिक तरीकों को पीछे छोड़ दिया.

ग्राम सभा में हुआ विवाह

जानकारी के मुताबिक चिरैया प्रखंड के सिरौना गांव में एक अनोखा विवाह समारोह हुआ, जहां इस बार सरपंच के समक्ष ग्राम सभा में प्रेमी युगल की शादी कराई गई. यह शादी अब क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन चुकी है. दरअसल, पताही प्रखंड के छोटका बलुआ गांव के रहने वाले जगदीश कुमार और सिरौना गांव की गुड़िया कुमारी एक-दूसरे से इस कदर प्यार करते थे कि उन्होंने साथ जीने और मरने का वादा किया था. दोनों लगातार आपस में मिलते रहते थे, लेकिन जैसे ही उनके घरवालों को इस बारे में जानकारी मिली, तो दोनों के परिजनों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. 

सरपंच ने सुलझाया विवाद

जब यह मामला सरपंच कुमार सौरभ के पास पहुंचा, तो उन्होंने दोनों परिवारों को समझाया और सभी को ग्राम सभा के सामने बुलाकर दोनों की शादी करवाने का फैसला लिया. इस पहल से दोनों परिवारों के बीच का विवाद सुलझा और प्रेमी युगल की शादी एक अनोखे तरीके से संपन्न हुई. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: भागलपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कृषि मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने की बैठक