देहरादून। आज से उत्तराखंड विधानसभा का बजट ( Uttarakhand Budget Session) सत्र शुरू हो रहा है।
बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण से होगी। सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक की। अब तक विधानसभा कार्यालय को 521 सवाल और 2 विधेयक प्राप्त हो चुके हैं। बजट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बजट सत्र में राज्य सरकार अगले वित्तीय वर्ष के लिए 1 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती हैं। 20 फरवरी को धामी सरकार 12:30 बजे बजट पेश करेगी।

20 फरवरी को बजट होगा पेश

विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र ( Uttarakhand Budget Session ) आहूत किया जाने के संबंध में अधिसूचना जारी करके बताया कि 18 फरवरी राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश कर सकते हैं। बजट सत्र से पहले धामी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बजट के आकार पर चर्चा हुई थी। बैठक में पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार की गई। भत्ता भी 2500 के बजाय 3000 प्रतिवर्ष किया गया। विधायकों का सत्र के दौरान मिलने वाला भत्ता प्रति किलोमीटर भी बढ़ाया गया।

READ MORE : जल्द शुरू होने वाला है देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर का काम, सीएम ने अधिकारियों से कहा- राज्य में विकास के जो कार्य किए जा रहे हैं, उनका आउटपुट धरातल पर दिखे

बजट के स्वरूप पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि राज्य पूरी तरह से समृद्ध हो, इसका पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को केंद्र में रखकर बजट तैयार किया जा रहा है। साथ ही बजट में युवाओं, महिलाओं, गरीबों और अन्नदाताओं को प्राथमिकता दी गई है।