इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में तेज रफ्तार दो कार की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें से एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दो युवक जैसे तैसे निकल आए, जबकि पीछे की सीट पर बैठा एक युवक उसी में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ का असर! भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला, आज और कल गोरखपुर मुंबई एक्सप्रेस रहेगी रद्द

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार-मंगलवार की देर रात कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ। जहां भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही कार और टवेरा की आपस में टक्कर हो गई। घटना के बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिससे उसमें आग लग गई। कार में सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर ने कूद कर अपनी जान बचा ली। वहीं पीछे की सीट पर बैठा अवतार सिंह राजपूत उसी में फंस गया।

CM की सुरक्षा में चूक: सिक्योरिटी ऑफिसर बनकर मंच तक पहुंचा संदिग्ध, फर्जी ID और वॉकी बरामद

तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। जिससे अवतार की मौके पर ही मौत हो गई। इधर मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग बुझाई गई और अवतार के शव को बाहर निकाला गया। वहीं घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, 24 फरवरी को अवतार की बहन की शादी होने वाली थी। जिसके कार्ड बांटने के लिए तीनों भोपाल गए थे। लेकिन लौटते समय भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H