प्रमोद कुमार, कैमूर. प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के तहत कैमूर आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन उनके स्वागत को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. बता दें कि मोहनिया प्रखंड अंतर्गत भरखर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सैंड आर्ट से आकृति बनाया जा रहा है, जिसमें सरकार के द्वारा चल रहे सभी योजनाओं को दिखाया गया है.

30 टन बालू से बना सैंड आकृति

बता दें कि 30 टन के सैंड (बालू) से मुख्यमंत्री का आकृति बनाया जा रहा है, जिसको बनने के लिए मोतिहारी से सैंड आर्टिस्ट आए है. इस आर्ट को बनाने में लगभग 3 दिन लगे हैं. कही न कही यह आर्ट एक अलग आकर्षण का केंद्र बन हुआ है. ये सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है, जहां सभी लोग सेल्फी ले सकते हैं.

350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर में लगभग 350 करोड रुपए की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. पहले वह मोहनिया प्रखंड अंतर्गत भरखर पंचायत में आएंगे. उसके बाद मोहनिया बाजार समिति में बने भवन का उद्घाटन करेंगे, फिर अधौरा में विकास कार्यों का जायजा लेंगे और जगदवाह होते हुए भभुआ से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले में आज होगी अहम सुनवाई, लालू यादव की बड़ी बहू ने मांगा है आलीशान घर और 1.5 लाख मासिक खर्च