बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों से ज्यादा का सफर तय कर चुके साजिद ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और कई सितारों को बड़े पर्दे पर चमकाने का श्रेय भी उन्हें जाता है. उनके दादा, पिता और चाचा तीनों ही फिल्म प्रोड्यूसर थे. फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बावजूद भी उनके सपने अलग थे. वो IAS बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें इंडस्ट्री में ले आई.

साल 1992 में साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) अपनी प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की स्थापना की और तब से लेकर अब तक बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने न सिर्फ बेहतरीन कहानियों पर फिल्में बनाई हैं, बल्कि कई नए और उभरते कलाकारों को भी सुपरस्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई है. इस साल वो 3 नई बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, सलमान खान की ‘सिकंदर’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बाघी 4’ शामिल हैं. साजिद नाडियाडवाला ने अपने इस लंबे करियर में कई सितारों का करियर बनाया है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

इन एक्टर्स को बनाया स्टार

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को बॉलीवुड में लॉन्च करने का श्रेय भी साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) को जाता है. उन्होंने टाइगर को फिल्म ‘हीरोपंती’ (2014) से लॉन्च किया, जो सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद ‘बागी’ सीरीज और ‘गणपत’ जैसी फिल्मों से टाइगर को एक्शन स्टार के रूप में पहचान मिली.

कृति सेनन

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कृति सेनन (Kriti Sanon) को भी साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने ‘हीरोपंती’ में टाइगर श्रॉफ के साथ लॉन्च किया था. इसके बाद उन्होंने ‘हाउसफुल 4’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्मों में कृति को कास्ट कर उनके करियर को नई दिशा दी.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

वरुण धवन

साजिद ने वरुण धवन (Varun Dhawan) को फिल्म ‘जुड़वा 2’ में कास्ट कर उन्हें बड़े पैमाने पर पहचान दिलाई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और वरुण को मसाला एंटरटेनर के रूप में स्थापित किया.