अमरवाड़ा से सुजान सिंह, मंदसौर से प्रीत शर्मा, दमोह से बीडी शर्मा और इंदौर से हेमंत शर्मा की रिपोर्ट।

MP Road Accident: मध्य प्रदेश में आज मंगलवार (Tuesday) का दिन अमंगल से भरा रहा। 4 अलग-अलग जिलों में दर्दनाक सड़क हादसे हो गए। जिसमें करीब 46 लोग घायल हो गए। वहीं 1 मौत भी हुई है।

अमरवाड़ा में अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक की मौत, दो घायल

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात एक कार पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार

जानकारी के अनुसार ग्राम छुई के रहने वाले बसंत वर्मा राकेश वर्मा और राहुल कार से जा रहे थे। तभी छुई और छुआ देही के बीच पुलिया पर छुआ देही पुलिया के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इस हादसे में 35 वर्षीय बसंत वर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि राकेश कुमार वर्मा और राहुल वर्मा गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया।

अस्पताल में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद यहां से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जबकि मृतक बसंत के शव को अमरवाड़ा के अस्पताल में रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सहायक उप निरीक्षक बिजेंद्र मार्को ने पहुंच कर मर्ग कायम किया। बेटे की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं अस्पताल में भी ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

प्रयागराज से गुजरात जा रही बस मंदसौर में पलटी, 32 यात्री घायल

मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर आज सुबह 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बस प्रयागराज से गुजरात के बड़ौदा जा रही थी। इस दौरान हरिपुरा और कुरवान गांव के बीच बने 8 लेन एक्सप्रेस वे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। हादसे में करीब 32 यात्री घायल हो गई। वहीं 10 गंभीर घायल हैं। सही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमोह में मंत्री ने काफिला रोककर घायल युवक को भेजा अस्पताल 

दमोह में सोमवार-मंगलवार देर रात जबेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की दरियादिली देखने को मिली। दरअसल वह देर रात वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी विधानसभा क्षेत्र के गुबरा जा रहे थे। उसी दौरान सिंग्रामपुर में बाइक सवार युवक गाय से टकराकर घायल पड़ा था। घायल को देखते ही मंत्री ने तत्काल अपना काफिला रोककर साथियों के साथ घायल युवक धर्मेंद्र ठाकुर को उठाकर वाहन से जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर के लिए रेफर कर दिया। 

इंदौर में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी

सिमरोल रोड पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई हो गई। हादसे में दस से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के बाद सभी श्रद्धालु ओंकारेश्वर जा रहे थे। इसी दर्जन यह हादसा हो गया। सभी घायल गुजरात के निवासी हैं। घायलों  में दो यात्रियों की हालत नाजुक है। हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H