कुमार इंदर,जबलपुर। आए दिन देशभर से स्मार्ट मीटर की खामियां की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी देखने को मिला। जहां एक मकान में दो महीने का 48 हजार रुपए का बिजली बिल आया। हैरत की बात तो यह है कि, ये बिल सिर्फ दो पंखे, दो लाइट और एक टीवी का है। वहीं जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो लाइट ही काट दी गई।

MP के 90 हजार छात्रों को इस दिन मिलेंगे लैपटॉप, खाते में आएंगे 25 हजार रुपए

अधारताल रामनगर स्थित श्रीवास परिवार के घर में स्मार्ट मीटर लगा है। बताया जा रहा है कि, तीन महीने पहले घर में स्मार्ट मीटर लगाया। जिसने पहले ही महीने में 32,000 रुपए का बिल बना दिया। इसके बाद श्रीवास की शिकायत पर बिजली विभाग ने एक चेक मीटर लगाया। लेकिन फिर दो महीने का 48 हजार रुपए का बिजली बिल बन गया।

MP में IT का छापा: कॉटन फैक्ट्री पर दी दबिश, TAX चोरी की आशंका, दस्तावेजों की जांच जारी…

20 दिन में चेक मीटर ने 86 यूनिट खपत दिखाई, जबकि स्मार्ट मीटर ने 495 यूनिट बिजली खपत दिखाई। जिसमें सिर्फ दो पंखे, दो लाइट और एक टीवी ही चलाई जाती है। परिवार ने जब मामले की शिकायत अधिकारियों से की तो बिजली विभाग की ही गलती पकड़ में आई। ऐसे में विभाग ने बिजली कनेक्शन ही काट दिया। जिसके कारण एक महीने से अंधेरे में रहने पर परिवार मजबूर है। वहीं गड़बड़ी उजागर होने पर विभाग के अधिकारी फिर से मीटर टेस्टिंग की बात कर रहे हैं। इससे पहले भी कई जगह स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी सामने आ चुकी है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H