एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच गुजरात के भरूच से खबर आई है कि ‘छावा’ (Chhaava) के क्लाइमेक्स के दौरान मुगल अत्याचार को देखकर एक दर्शक ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा की स्क्रीन को तोड़ दिया है. वहीं, अब गुजरात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फैन ने तोड़ी स्क्रीन

बता दें कि गुजरात के भरूच में एक दर्शक जयेश वसावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) में संभाजी पर मुगल अत्याचारों को देख नहीं सका और आक्रोश में आकर उसने स्क्रीन तोड़ दिया. मराठा-मुगल संघर्ष पर आधारित इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान भरूच के एक सिनेमा से ये घटना सामने आई है. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने आरोपी जयेश वसावा को गिरफ्तार कर लिया है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

इस कारण से हुआ विवाद

भव्य सेट, वीरता की कहानी, शानदार कलाकारों से सजी फिल्म छावा विवादों में भी घिरी थी. फिल्म के उस सीन को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला था, जिसमें संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल राज्याभिषेक के बाद महारानी येसूबाई के किरदार रश्मिका मंदाना के साथ नृत्य करते नजर आए. हालांकि, निर्माताओं ने फिल्म रिलीज से पहले विवादित सीन को हटवा दिया था. फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

‘छावा’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन

बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार से दौड़ रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 31 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ कमाए. तीसरे दिन ‘छावा’ की कमाई 48.5 करोड़ रही और सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ (Chhaava) ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 24 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘छावा’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 140.50 करोड़ रुपए हो गया है.