Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में 20 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के समय में बदलाव किया गया है. पहले शपथ ग्रहण शाम 4.30 बजे होना था. परिवर्तित समय के अनुसार अब दिल्ली के नए CM सुबह 11 बजे रामलीला मैदान (Ram Leela Ground) में शपथ लेंगे. समारोह के समय में बदलाव किया गया है, लेकिन तारीख वहीं है यानी 20 फरवरी को ही दिल्ली के नए सीएम शपथ लेंगे.

बंगाल विधानसभा में हंगामा, स्थगन प्रस्ताव में चर्चा नहीं होने पर विपक्ष के विधायकों ने की नारेबाजी, शुभेंदु अधिकारी समेत 3 BJP विधायक सस्पेंड

बता दें कि रामलीला मैदान में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. हालांकि, अब तक नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बीजेपी की कल (19 फरवरी) होने वाली विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम की ऐलान किए जाने की संभावना है.

BJP को एक साल में ₹4340.47 करोड़ चंदा, कांग्रेस अब भी दूसरे पायदान में, AAP को भी मिले इतने करोड़ रुपये, जानें किस पार्टी को कितना मिला चंदा

शपथ ग्रहण समारोह में ये होंगे शामिल

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. साथ ही बिजनेस से गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी समेत कई उद्योगपति शामिल हो सकते हैं. वहीं अध्यात्म से योग गुरु बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएंगे. साथ ही बॉलीवुड का तड़का लगाने के लिए 50 एक्टर-एक्टर को भी बुलाय़ा जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m