हल्द्वानी. शहर के मंडी चौकी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार की एक वाहन से टकरा गई. हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, यह हादसा बीती देर रात की है. जहां टक्कर के बाद कार सवाल तीन लोग फंस गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर कर्मियों को बुलाकर कार को कटर के जरिए कटवाया. जिसके बाद तीनों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दो लोगों की जान चा चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- पनुवाद्योखन जा रहे थे कार सवार, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई एक व्यक्ति की जान, जानें पूरा मामला

जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. मृतकों की पहचान संजीव कुमार चौबे और गौरव जोशी के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.