इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में एक नाव में श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नाव नर्मदा नदी में पलटते पलटते बाल-बाल बची है। नौका विहार के दौरान नाव में निर्धारित संख्या से अधिक श्रद्धालु बैठे थे। नाव का बैलेंस बिगड़ने के दौरान नाव नर्मदा नदी में पलटने से बच गई। 

श्रद्धालुओं ने पहन रखी थी लाइव जैकेट  

हालांकि जितने भी श्रद्धालु नाव में बैठे थे सभी ने लाइव जैकेट पहन रखी थी। वीडियो सामने आने के बाद खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कहीं है। उन्होंने कहा इस पूरे मामले को लेकर SDM को जांच के निर्देश दिए है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए नाव को जब्त कर लिया गया है। 

READ MORE: पत्नी को फंदे पर लटकाने वाले पति को 10 साल की सजा, हत्या के लिए गले में लगाया था फंदा, फिर ऐसी बची थी जान…

वही खंडवा कलेक्टर ने सभी नाविकों को नियम अनुसार नाव का संचालन करने की अपील भी की है। महाशिवरात्रि के पर्व आने वाला है, जिसको लेकर बड़ी संख्या में भक्त ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H