
बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह के जिला अस्पताल में एक नवविवाहिता की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में ही जमकर मारपीट कर दी। गुस्साए मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के सदस्यों को जूते-चप्पलों से पीटा। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, सागर जिले के सिंगरामपुर सेमरा गांव निवासी आकाश अहिरवार की पत्नी यशोदा अहिरवार ने जहरीला पदार्थ खाया था। हालत बिगड़ने पर उसे दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी को लेकर गुस्साए मायके पक्ष ने एकजुट होकर ससुराल पक्ष के ससुर सहित कई लोगों को बुरी तरह जूते-चप्पल से पीटा।
जिन्नी के लिए दर-दर भटका किसान, सोशल मीडिया में डाला पोस्ट, फिर..
बताया न रहा है कि, मृतका यशोदा अहिरवार सागर जिले के रोन गांव की रहने वाली थी। जिसकी शादी करीब छह महीने पहले ही आकाश अहिरवार से हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें