Patna Encounter: राजधानी पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ अब खत्म हो चुकी है. पुलिस ने मौके से 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ की है, जहां आज मगंलवार की दोपहर में अपरोधियों ने दिन दहाड़े पुलिस पर फायरिंग कर दी थी.
मुठभेड़ पर एसएसपी का बयान
पुलिस के एसएसपी ने बताया कि, चार लोगों को डिटेन किया गया है. बदमाशों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. फरार बदमाशों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि, सूझबूझ के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि जब जांच पूरी हो जाएगी तो मीडिया को बता दिया जाएगा.
फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को घेरा
पटना पुलिस ने घटना पर कहा कि, कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग हुई. चार अपराधियों ने एक घर के बाहर फायरिंग की. फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास के ही एक घर में छिप गए. पुलिस के साथ STF मौके पर पहुंच गई है. फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है. अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है. पटना SSP समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. STF की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. मौके पर चार थानों की पुलिस मौजूद है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मंदिरों में हुए भीषण चोरी मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, सहरसा का नन्का समेत 2 गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें