
हल्द्वानी. एक कैदी ने पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला. उसे इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था. जहां से वह पुलिसकर्मियों की नाक के नीचे से नौ दो ग्यारह हो गया. वहीं इस मामले में लापरवाही बतरने वाले 2 पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, रोहित चोरी के मामले में उप कारागार हल्द्वानी में बंद था. सोमवार रात उसकी तबीयत खराब हो गई. रात को ही जेल प्रशासन दो पुलिसकर्मी के साथ कैदी को सुशीला तिवारी अस्पताल इलाज के लिए भेजा. मंगलवार सुबह इमरजेंसी में इलाज के दौरान कैदी फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- भू-कानून को लेकर बवाल: समर्थकों के साथ पूर्व MLA का विधानसभा गेट पर हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में हल्द्वानी जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार का कहना है कि कैदी को कांस्टेबल पवन गोसाई और खेम सिंह अस्पताल लाए थे. जहां इलाज के दौरान कैदी उनको चकमा देकर फरार हो गया. हल्द्वानी थाने में फरार कैदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कार में मौत का सफर: अज्ञात वाहन से टकराई गाड़ी, वाहन के उड़े परखच्चे, 2 की मौत, मंजर देख कांप उठेगी रूह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें