Rajasthan News: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता (XEN) दीपक मित्तल के बैंक लॉकर से बड़ी मात्रा में सोना और चांदी बरामद हुई है.
जयपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लॉकर की जांच में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को करीब 1.25 किलोग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी मिली है. बरामद सोने की कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये आंकी गई है. इससे पहले भी अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी में 500 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी और 50 लाख रुपये नकद मिले थे.

छह ठिकानों पर छापेमारी, मिले करोड़ों के दस्तावेज
ACB के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरा के अनुसार, जोधपुर में विद्युत खंड में तैनात XEN दीपक मित्तल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (DA) का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद रविवार को चार शहरों में छह ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान तीन बैंक लॉकरों से जुड़ी जानकारी मिली, जिनमें से एक को जांच के लिए खोला गया.
कई शहरों में प्रॉपर्टी में निवेश
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी और उसके परिवार ने कई शहरों में जमीन और अन्य संपत्तियों में निवेश किया है:
- जयपुर में 4 प्लॉट (कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये)
- उदयपुर में 9 प्लॉट (कीमत लगभग 1.34 करोड़ रुपये)
- ब्यावर और अजमेर में तीन प्लॉट (कीमत करीब 6.5 लाख रुपये)
- इसके अलावा, जयपुर स्थित मकान की तलाशी में 50 लाख रुपये नकद, आधा किलो सोने के गहने और 1.5 किलो चांदी बरामद हुई.
18 बैंक खातों में जमा 40 लाख रुपये
ACB की छानबीन में 18 बैंक खातों में 40 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली. इसके अलावा 50 लाख रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश, 15 लाख रुपये वाहनों की खरीद पर खर्च, 70 लाख रुपये की पर्चियां, जो बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी
बीमा योजनाओं में भारी निवेश के दस्तावेज मिले हैं.
बेनामी संपत्तियों में भी निवेश
जांच में यह भी सामने आया कि दीपक मित्तल ने अपनी कानूनी आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसके अलावा, उसके और परिवार के नाम पर बेनामी संपत्तियों में भी निवेश के सबूत मिले हैं. ACB इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- 09 January 2026 Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होने वाली है मजबूत, परिवार के लोगों का मिलेगा सहयोग…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar Morning News : कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, जदयू कार्यालय में बैठक, पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास का जयंती समारोह, राजद कार्यालय में संगठन की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- पश्चिम बंगाल: जान से मारने की धमकी भरा ईमेल राज्यपाल को मिली, BJP बोली- मुख्यमंत्री फाइलें छीनने में व्यस्त
- 9 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर भांग-ड्रायफ्रूट से श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन


