डेहलों बाईपास स्थित रुड़का चौक के नजदीक शनिवार रात महिला की हत्या की हत्या कारण वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला। उसके पति ने अपने प्यार को पूरा करने के लिए पत्नी की हत्या करवा दी। इसमें उसकी प्रेमिका भी शामिल थी। बड़ी बात यह है कि पुलिस ने इस केस को 24 घंटे में ही सुलझा लिया है। हत्या महिला के पति ने ढाई लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई थी।
बताया जा रहा है कि आरोपित मृतका के पति अनोखा मित्तल ने उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका जमालपुर निवासी प्रतीक्षा के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है। वह प्रतीक्षा से शादी करना चाहता था। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने इससे पहले भी दो बार सुपारी दी थी लेकिन पैसे लेने के बाद लोग फरार हो गए थे। इस बार उसने उसके पास काम कर चुके गुरप्रीत सिंह को सुपारी दी थी। गुरप्रीत ने चार साथियों के साथ मिलकर ढाई लाख रुपये में हत्या का सौदा तय किया। इसमें से 50 हजार रुपये पहले देने की बात कही।

सवा साल पहले पता चला था पत्नी को
अनोखा और उसकी प्रेमिका साथ में काम करते थे। दोनों के बारे में करीब सवा साल पहले अनोखा की पत्नी लिप्सी को पता चल गया था।
इस कारण घर में विवाद रहने लगा। तभी अनोखा ने लिप्सी की हत्या की साजिश रची। उसने लिप्सी की हत्या की साल में दो बार प्लानिंग की लेकिन सुपारी किलर पैसे लेकर भाग गए।
- AI से कौन सी नौकरियों को है सबसे ज्यादा खतरा? Microsoft की स्टडी में पूरी लिस्ट आई सामने
- Rajasthan News: रंधावा के बेटे को जान से मारने की धमकी, गहलोत का हमला- कानून व्यवस्था जर्जर
- Naseeruddin Shah के कहने पर Ratna Pathak Shah नहीं करती बालों को कलर, फिर कम हो गए फिल्मों के ऑफर …
- यमुना में गंदा पानी छोड़ने पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, DJB और MCD से जॉइंट रिपोर्ट दाखिल करने के दिए निर्देश
- CG News : घर से निकली दो नाबालिग अचानक हुई लापता, पुलिस ने शुरू की खोजबीन