डेहलों बाईपास स्थित रुड़का चौक के नजदीक शनिवार रात महिला की हत्या की हत्या कारण वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला। उसके पति ने अपने प्यार को पूरा करने के लिए पत्नी की हत्या करवा दी। इसमें उसकी प्रेमिका भी शामिल थी। बड़ी बात यह है कि पुलिस ने इस केस को 24 घंटे में ही सुलझा लिया है। हत्या महिला के पति ने ढाई लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई थी।
बताया जा रहा है कि आरोपित मृतका के पति अनोखा मित्तल ने उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका जमालपुर निवासी प्रतीक्षा के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है। वह प्रतीक्षा से शादी करना चाहता था। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने इससे पहले भी दो बार सुपारी दी थी लेकिन पैसे लेने के बाद लोग फरार हो गए थे। इस बार उसने उसके पास काम कर चुके गुरप्रीत सिंह को सुपारी दी थी। गुरप्रीत ने चार साथियों के साथ मिलकर ढाई लाख रुपये में हत्या का सौदा तय किया। इसमें से 50 हजार रुपये पहले देने की बात कही।

सवा साल पहले पता चला था पत्नी को
अनोखा और उसकी प्रेमिका साथ में काम करते थे। दोनों के बारे में करीब सवा साल पहले अनोखा की पत्नी लिप्सी को पता चल गया था।
इस कारण घर में विवाद रहने लगा। तभी अनोखा ने लिप्सी की हत्या की साजिश रची। उसने लिप्सी की हत्या की साल में दो बार प्लानिंग की लेकिन सुपारी किलर पैसे लेकर भाग गए।
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत