सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार को आर्टिका कार और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक महिला भी शामिल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- ‘बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं…,’ CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव का हमला, बोले- यदि क्षमता हो तो…

बता दें कि घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के महेश भट्टाचार्य इंटर कॉलेज के गेट के सामने घटी. गुजरात प्रांत से महाकुंभ प्रयागराज में डुबकी लगाने के बाद यह परिवार कार से विंध्याचल जा रहा था. कार सवार अकोढ़ी गांव के सामने पहुंचे ही थे कि पिकअप से भिडंत हो गई. कार सवार भारती बेन पटेल 36 वर्ष, अजय मेहता, धामल 32 वर्ष, लीना जमेश 34 वर्ष और 35 वर्षीय चालक ज्ञानेंद्र कुमार घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- CPCB की रिपोर्ट ने UP सरकार की खोली पोल, महाकुंभ में संगम का पानी पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं, 54 करोड़ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य से हुआ खिलवाड़

हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की हालत गंभीर देख सभी को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पिकअप सवार विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के रैपुरी गांव निवासी 26 वर्षीय पवन कुमार और 25 वर्षीय चालक विश्वास भी घायल हुए हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.