बीडी शर्मा, दमोह. नगर पालिका प्रशासन पर एक और बड़े घोटाले का आरोप लगा है. शिकायतकर्ता अबरार खान ने कलेक्टर सहित नगर पालिका सीएमओ से शिकायत की है कि दमोह नगर पालिका में बड़े स्तर पर दुकानों के आवंटन में तत्कालीन अधिकारियों-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बड़े घोटाले को अंजाम दिया है. जिसमें आरक्षित वर्ग की दुकानों में घोटाला किया गया है. जैसे सैनिक कोटे के तहत आवंटित दुकान को अवैध रूप से हड़पने का मामला सामने आया है. यह मामला टाउन हॉल स्थित गोल मार्केट की दुकान नंबर 24 से जुड़ा है, जो 2014 में भूतपूर्व सैनिक लक्ष्मी दुबे को आवंटित की गई थी. लेकिन 2018 में तत्कालीन राजस्व निरीक्षक जयराम नोतानी ने इस दुकान का गैर-कानूनी तरीके से नामांतरण कर इसे अपनी पुत्रवधू पूजा नोतानी के नाम कर दिया.
दस्तावेज गायब, घोटाले को छुपाने की साजिश
इस घोटाले को छुपाने के लिए नगर पालिका से संबंधित मूल दस्तावेज (नस्ती) भी गायब कर दिए गए. जब मामला उजागर हुआ है, तो प्रशासन ने पूर्व राजस्व निरीक्षक जयराम नोतानी को नोटिस जारी कर दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं. अगर दस्तावेज नहीं मिले, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई है.

प्रशासन पर उठे सवाल
शिकायतकर्ता अबरार खान ने इस घोटाले को लेकर कलेक्टर और सीएमओ से शिकायत की थी. उनका कहना है कि
“यह दुकान सैनिक कोटे में थी, लेकिन गलत तरीके से नामांतरण कर दिया गया. अब प्रशासन से मांग है कि दुकान का आवंटन रद्द हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो.”
नगर पालिका में बड़े घोटाले का पर्दाफाश
यह मामला नगर पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करता है. इससे पहले भी नगर पालिका में कई फाइलें गायब होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सीएमओ ने पुष्टि की है कि और भी फाइलें गायब हो सकती हैं.
प्रशासन की कार्रवाई पर नजर
इस मामले में नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा ने ने कहा “जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें