इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां  मुंदी थाने के अंतर्गत दैत फाटे के पास अजनाल नदी पर ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुंदी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को मुंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। 

READ MORE: प्लॉट विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला, पंचायत में नहीं हुआ पक्ष में फैसला तो मार दी गोली

पुलिस के मुताबिक, हादसे में सुदामा उम्र 30 साल पिता सरदार निवासी भगवानपुरा पंजाबी थाना मुंदी और तुलसीराम उम्र 28 साल पिता रूपसिंग निवासी मोजवाड़ी थाना हरसुद की मौत हुई हैं। दोनों मृतक किसी काम से मुंदी आये थे। घर जाते वक्त ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। 

READ MORE: OPM कर्मचारी ने किया सुसाइड, कंपनी के अंदर इस हालत में मिला शव, मचा हड़कंप 

घटना की जानकारी लगते ही परिवार वाले अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल है। मुंदी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। कल सुबह दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H