सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि ममता ने महाकुंभ को लेकर बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। यही वजह है कि लोगों को उनके जैसे संगठनों पर से विश्वास उठ रहा है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि ममता बनर्जी को मांगी मांगनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर सियासत गरमा गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था, श्रद्धा और विश्वास का कुंभ होता है, ऐसे में दुखद घटनाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना हिंदू धर्म का अपमान है और उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें: MP में कम हो रही लाडली बहना: 2 साल में साढ़े तीन लाख महिलाएं योजना से हुईं बाहर, कलेक्टर ने सरकार को लिखा पत्र, कांग्रेस ने साधा निशाना

सीएम डॉ मोहन ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। यही कारण है कि लोगों का उनके जैसे संगठनों पर से विश्वास उठ रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: ‘महाकुंभ अब ‘मृत्यु कुंभ’ में बदला…’, सीएम ममता बनर्जी बंगाल विधानसभा में की टिप्पणी, यूपी सरकार पर लगाए आरोप

आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर विवादस्पद टिप्पणी की थी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘महाकुंभ अब ‘मृत्यु कुंभ’ (Mrityu Kumbh) में बदल गया है। ममता ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए हालिया भगदड़ का हवाला दिया और कहा था कि VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H