शुभम जायसवाल, राजगढ़। नरसिंहगढ़ में 11 साल की मूक-बधिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद 40 साल के हैवान रमेश खाती को महाकुंभ से गिरफ्तार हुआ है। आरोपी वहां से भी भागने की कोशिश में था लेकिन पुलिस ने उसे ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे सुनकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए।

1-2 फरवरी की रात मूक बधिर को जंगल ले जाकर किया था रेप

दरअसल, नरसिंहगढ़ में 1-2 फरवरी की दरम्यानी रात 11 साल की मूक-बधिर बच्ची सोते समय लापता हो गई थी। सुबह झाड़ियों में वह गंभीर हालत में मिली थी। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। अधिक तबीयत खराब होने पर उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 8 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी। 

MP में मूक-बधिर बच्ची से रेप: जंगल में इस हाल में मिली पीड़िता, गंभीर हालत में भोपाल रेफर 

नाबालिग की मौत के बाद पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश 

पुलिस ने खुद फरियादी बनकर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई थी। 46 जगहों के 136 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले, 100 से ज्यादा लोगों को संदिग्ध बनाया गया और कई लोगों के सैंपल भी लिए गए। जिसके बाद आरोपी अंत में पुलिस की पकड़ में आ गया। आरोपी मोबाइल नहीं चलाता था। जिसकी वजह से उसकी लोकेशन ढूंढने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Rajgarh Rape Victim Dies: 11 साल की मूक-बधिर दुष्कर्म पीड़िता ने तोड़ा दम, 7 दिन पहले जंगल में हुई थी मासूम से दरिंगी

3 मासूम बच्चियों को बनाया हवस का शिकार

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक 3 मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे चुका है। उसे फांसी की सजा भी सुनाई गई थी, लेकिन हाईकोर्ट से वह बरी हो गया था। आरोपी से पूछताछ में पुलिस की टीम जुट गई है। आशंका है कि इस मामले के अलावा अन्य भी कई खुलासे हो सकते हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H