कासगंज. खाकी का कर्तव्य होता है कि वह लोगों की हर तरह से रक्षा करे. पुलिस को देखकर सुरक्षित महसूस भी करते हैं. लेकिन क्या हो जब वही पुलिस ने खुद ही अपराध में शामिल हो जाए. जिस पुलिस से रक्षा की आस लगाई जाती है, वही पुलिस यदि खुद ही गंदी हरकत करने लगे तो क्या होगा. ऐसा ही एक मामला एसप कार्यालय के पास से सामने आया है.

ये मामला खाकी को शर्मशार करने वाला है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शराबी दारोगा वायरल हो रहा है. वह पब्लिक प्लेस पर बैठकर महिला के साथ गंदी हरकतें कर रहा है. ये घटना एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी का बताया जा रहा है. शराब के नशे में धुत दारोगा वर्दी की मर्यादा को तार-तार कर रहा है. दारोगा ने अपनी टोपी उतारकर फेंकी और कहा कि कहा कि फर्जी हूं.

इसे भी पढ़ें : मरने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंची दुल्हन! शादी से पहले आया हार्ट अटैक, रास्ते से हुई फरार, पुलिस ने महिला मित्र के साथ इस हालत में पकड़ा