भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली के शालीमार बाग विधान सभा क्षेत्र की विधायक रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।  गुप्ता गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी।

READ MORE: CM डॉ. मोहन ने तीरंदाजी में आजमाया हाथ, खेल परिसर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गुप्ता दिल्ली के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी।

READ MORE: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, पूरे शहर में तैनात रहेंगी एम्बुलेंस और डाक्टर्स की टीम

सीएम मोहन ने कहा कि मैं कल स्वयं ही दिल्ली जा रहा हूं, उन्हें प्रत्यक्ष रूप से बधाई दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी उम्मीद है कि दिल्ली की नई बीजेपी की सरकार जनता के अपेक्षाएं के अनुरूप विकास के नए आयाम तय करेगी। 

धीरेंद्र शास्त्री ने भी दी शुभकामनाएं 

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “जिनको जो पद प्राप्त हुआ उन्हें शुभकामना। प्राथमिक रूप से यमुना नदी साफ हो, रियायशी इलाकों का कचड़ा साफ हो, दिल्ली का कचड़ा जमीन से और मन से साफ हो। उन्होंने कहा कि आए दिन सुनने को मिलता है कि दिल्ली असुरक्षित है। हम चाहते हैं कि वहां एक ऐसे शासन का संचालन हो कि दिल्ली में लोग भय में नहीं भाव में रहें। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H