रायपुर. होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस शांति समिति की बैठक लेने लगी है. इस कड़ी में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती ने थाना प्रभारी डीडी नगर और थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ रविवार को शांति समिति की बैठक ली. बैठक में वार्ड पार्षद पवार समाज के अध्यक्ष और युवा उपाध्यक्ष बसंत बघेले भी उपस्थित थे.

बैठक के दौरान होली के दौरान पुलिस अधिकारी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने, किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पुलिस को तत्काल सूचित किए जाने और संदिग्ध किस्म के लोगों पर निगाह रखऩे की बात कही गई. इसके अलावा होली के दौरान किए जाने वाले गश्त के बारे में बताया गया. वहीं आपातकाल में पुलिस से संपर्क के लिए जरूरी फोन नंबर बताए गए.