Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज अपने गृह जिला नालंदा पहुंचेंगे, जहां वह 820 करोड़ 97 लाख की सौगात देंगे. इसके तहत वह लगभग 263 योजनाओं का उद्दघाटन और शिलान्यास करेंगे. सभी का शिलापट्ट नानंद स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लगाये जायेंगे. यही पर सीएम रिमोट से उद्दघाटन व शिलान्यास करेंगे. 

कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पूर्व के कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जीर्णोद्वार: कोरनामां, लोदीपुर पुराजीत, बुधौल पईन, मुगिर्याचक, बेदौली, खेतलपुरा आहर पईन, कशमीरीचक पईन का जीर्णोद्वार, छतियाना, गोनावां, निसानी, वाजितपुर पईन का जीर्णोद्वार, कोनंद आहर पईन का जीर्णोद्वार, केबई पईन का जीर्णोद्वार, मैजरा पईन, मडाछ खुर्द पईन का व्यापक जीर्णोद्वार, मुरारपुर गांव के पईन में पक्का नाला का निर्माण, कोरारी पईन, जंधारों पईन, लोदीपुर इब्राहिमपुर पईन, बेराटीनेपुरा, चोरसुआ पईन, भोजपुर, बेलछी पईन सौरे पईन का उद्घाटन करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पहुंचे पटना, कहा- ‘बिहार आकर बहुत खुश हूं’