UP Budget 2025 : उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश किया. बजट में वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने युवाओं का भी खास ध्यान रखा है. वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए बताया कि यूपी में 16 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. साथ ही मेडिकल की 1500 सीटें बढ़ेंगी.

बजट पेश करते समय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सा संस्थानों, विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस (MBBS) की 11 हजार 800 सीटें और पीजी की 3971 सीटें हैं.

केंद्र सरकार ने 2025-26 में यूजी और पीजी के लिए कुल 10 हजार सीटें जोड़े जाने की घोषणा की गई है, जिसमें से 1500 सीटें उत्तर प्रदेश को मिलेंगी. इसके लिए 2066 करोड़ रुपए खर्च होंगे. बलिया और बलरामपुर में राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 52 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

यूपी में खोले जाएंगे 16 नए मेडिकल कॉलेज

वित्त मंत्री ने कहा कि 13 सेल्फ फाइनेंस मेडिकल कॉलेज और PPP मोड पर 3 जिलों महाराजगंज, संभल और शामली में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. इस समय यूपी में 80 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 44 राज्य सरकार के और 36 निजी हैंयूपी में 2 एम्स और IMS BHU वाराणसी, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ चल रहा हैं

6 जिलों में फोरेंसिक लैब बनेंगी

वित्त मंत्री ने बताया- अयोध्या, बस्ती, बांदा, आजमगढ़, मिर्जापुर और सहारनपुर में 6 नई विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी. 74 जेलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग यूनिट से बंदियों की रिमांड की व्यवस्था कराई जाएगी.

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वर्तमान में 2110 आयुर्वेदिक, 254 यूनानी एवं 1585 होम्योपैथिक चिकित्सालयों के साथ ही 08 आयुर्वेदिक कालेज एवं उनसे सम्बद्ध चिकित्सालय, 02 यूनानी कालेज एवं उनसे सम्बद्ध चिकित्सालय तथा 09 होम्योपैथिक कालेज एवं उनसे सम्बद्ध चिकित्सालय संचालित हैं.

इसे भी पढ़ें: UP Budget 2025 : यूपी में एक्सप्रेसवे का बिछेगा जाल, 4 नए एक्सप्रेसवे को मंजूरी

राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना

वित्तीय वर्ष 2025-2026 में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना, जनपद अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना, जनपद वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज की स्थापना कराया जाना लक्षित है.

इसे भी पढ़ें: UP Budget 2025 : योगी सरकार का 9वां बजट पेश, राम चरित मानस की चौपाई के साथ वित्त मंत्री ने लगाई सौगातों की झड़ी

युवाओं को स्वरोजगार जोड़ने के लिए 1 हजार करोड़

वित्त मंत्री ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 1 हजार करोड़ खर्च होंगे. युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 1000 करोड़ रुपए तय किए गए. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 225 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

इसे भी पढ़ें: UP Budget 2025 : योगी कैबिनेट की बैठक शुरू, बजट 2025 को दी जाएगी मंजूरी, वित्त मंत्री ने की पूजा अर्चना