समय रैना (Samay Raina) शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दौरान यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) की ओर से पूछे गए एक सवाल को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के बाद लोग दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ लोग रणवीर और समय का सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस विवाद के बीच अब मशहूर सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) भी समय रैना के समर्थन में आ गए हैं.

बता दें कि विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने सोशल मीडिया पर सरकार की पॉलिसीज पर सवाल उठाए हैं और इसे ऑनलाइन कंटेंट को कंट्रोल करने की कोशिश बताया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सरकार लंबे समय से ऑनलाइन कंटेंट पर कंट्रोल पाना चाहती है, लेकिन हर बार उसे रोका जाता रहा है. उन्होंने लिखा, ‘ये सब पाखंड और बकवास है. सरकार टीवी पर गुस्सा दिखाकर मासूम जनता को बेवकूफ बना रही है और उनकी आजादी छीन रही है’.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

विशाल ददलानी ने सरकार पर साधा निशाना

विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने आगे ये भी कहा कि देश में कई गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन लोगों का ध्यान उन पर नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कुंभ मेले में भगदड़ से हुई मौतों का भी जिक्र किया और सरकार पर निशाना साधा. इस मुद्दे पर विशाल ददलानी के अलावा भी कई सेलिब्रिटीज ने अपनी राय दी है. उनका मानना है कि सरकार अपनी पॉलिसीज के जरिए जनता का ध्यान असली समस्याओं से भटकाना चाहती है. विशाल ददलानी पहले भी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते आए हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

समय रैने के सपोर्ट में उतरे विशाल ददलानी

वे अक्सर सरकार की गलत पॉलिसीज की आलोचना करते रहे हैं और अपने विचारों को खुलकर जाहिर करते हैं. उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट और विरोध में भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब रणवीर इलाहाबादिया ने शो में एक कंटेस्टेंट से माता-पिता से जुड़ा आपत्तिजनक सवाल पूछा था. इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और समय रैना-रणवीर अल्लाहाबादिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) इस विवाद को सरकार की सेंसरशिप पॉलिसी से जोड़कर देख रहे हैं और उन्होंने इसे जनता की आजादी पर हमला बताया है.