Champions Trophy 2025, IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने आज से अपने अभियान का आगाज कर लिया है. रोहित सेना ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Champions Trophy 2025, IND vs BAN: जिस पल का सभी को इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. भारतीय टीम ने आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने कैंपेन का आगाज कर दिया है. यह दोनों टीमें ग्रुप-ए में शामिल हैं. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा ने 3 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स उतारे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच कौन जीतेगा.
कैसे ही भारत की प्लेइंग 11
पहले मैच में अर्शदीप सिंह बाहर हैं. मोहम्मद शमी और हर्षित राणा बतौर तेज गेंदबाज खेल रहे हैं. तीसरे पेसर के तौर पर हार्दिक पांड्या हैं. वहीं 3 स्पिनर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं. वरुण चक्रवर्ती को मौका नहीं मिला है.
IND vs BAN हेड-टू-हेड, टीम इंडिया का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 41 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में भारत का दबदबा रहा है. इन मुकाबलों में भारत ने 32 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है. एक मैच बेनतीजा रहा था. दोनों टीमें आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं, जहां भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था.
चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक बार आमना-सामना
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और बांग्लादेश सिर्फ एक बार 2017 में आमने-सामने आए हैं. यह मुकाबला बर्मिंघम में सेमीफाइनल के रूप में खेला गया था. उस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद 123 रन बनाए थे, जिसके चलते भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 देखिए (Champions Trophy 2025, IND vs BAN)
भारत (प्लेइंग इलेवन)- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
बांग्लादेश- तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें