कुमार इंदर, जबलपुर। प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु ट्रेनों में सीट न मिलने पर उग्र हो रहे हैं। ट्रेन में जगह न मिलने के चलते एक दूसरे के साथ मारपीट पर भी उतारू हो रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कोच में सीट न मिलने पर यात्री ने दूसरे मुसाफिर पर घूसे बरसा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। जिसमें ट्रेन में बैठे यात्री पर दूसरे मुसाफिर के द्वारा मुक्का बरसाते देखा जा सकता है। वीडियो में प्लेटफार्म पर खड़ा एक मुसाफिर ट्रेन में बैठे यात्री को घूंसा मारता नज़र आ रहा है।

ये भी पढ़ें: दो साल बाद मिला इंसाफ: नाबालिग का अपहरण और खतना कर धर्म परिवर्तन मामले में आरोपी को सजा, 10 साल की हुई जेल, 50 हजार का लगा जुर्माना

बाहर खड़े शख्स के द्वारा घूंसा मारते ही ट्रेन में बैठे यात्री की नाक से खून बहने लगा। मारपीट के शिकार श्रद्धालु ने फोन पर GRP और RPF से शिकायत इसकी शिकायत की है। आपको बता दें कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार बढ़ता जा रहा है। स्टेशन में व्यवस्था बनाने में RPF और GRP के पसीने छूट रहे हैं। ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों की लाइन लगवाई जा रही है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु लाइन लगकर अपनी बारी आने पर ही ट्रेनों में चढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के साथ गार्डन में घूम रहा था युवक, अचानक पहुंच गया लड़की का भाई और कर दिया ये कांड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H