अमृतसर में भीषण आगजनी की खबर सामने आई है, जिसे बुझाने के लिए सिर्फ अमृतसर नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी. आग इतनी भयानक थी कि पल भर में दूसरी दुकानों में बढ़ कर उसे भी खाक कर दिया। यह घटना कोर्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास एक मशहूर प्लाईवुड बाजार में हुई है।
बताया जा रहा है कि यह प्लाइवुड मार्केट थी, यहां लकड़ी का सारा काम होता था, जिसके चलते आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी मार्केट को राख कर दिया। आज सुबह करीब 5 बजे आग लगी है। यह दुकान तीन मंजिला थी और आग लगने के कारण दुकान ने बाकी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग लगने के कारण कोई दुकान प्रभावित हुई है और एक-एक करके सब जलकर खाक हो गई। लोग दौड़ भाग करने लगे लेकिन लकड़ी में आग लगने के कारण इसे काबू में करवाना बेहद कठिन था। आग बुझाने के लिए कई गाड़ियों को लाइन पर लगा के रखना पड़ा और सभी ने आग बुझाने के लिए खासी मशक्कत की। नुकसान का अनुमान लगाना अभी कठिन है। अनुमान है कि यह आग शर्ट शर्किट के कारण लगी थी।
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड