अमृतसर में भीषण आगजनी की खबर सामने आई है, जिसे बुझाने के लिए सिर्फ अमृतसर नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी. आग इतनी भयानक थी कि पल भर में दूसरी दुकानों में बढ़ कर उसे भी खाक कर दिया। यह घटना कोर्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास एक मशहूर प्लाईवुड बाजार में हुई है।

बताया जा रहा है कि यह प्लाइवुड मार्केट थी, यहां लकड़ी का सारा काम होता था, जिसके चलते आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी मार्केट को राख कर दिया। आज सुबह करीब 5 बजे आग लगी है। यह दुकान तीन मंजिला थी और आग लगने के कारण दुकान ने बाकी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

अमृतसर में भीषण आगजनी

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग लगने के कारण कोई दुकान प्रभावित हुई है और एक-एक करके सब जलकर खाक हो गई। लोग दौड़ भाग करने लगे लेकिन लकड़ी में आग लगने के कारण इसे काबू में करवाना बेहद कठिन था। आग बुझाने के लिए कई गाड़ियों को लाइन पर लगा के रखना पड़ा और सभी ने आग बुझाने के लिए खासी मशक्कत की। नुकसान का अनुमान लगाना अभी कठिन है। अनुमान है कि यह आग शर्ट शर्किट के कारण लगी थी।