हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के औचक निरीक्षण के बाद पंढरीनाथ थाने की लापरवाही सामने आई थी। जिसके चलते अब पूरे स्टाफ को अनोखी सजा मिली। जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग के बाद परीक्षा देनी होगी। जिसमें 50% अंक लाना अनिवार्य किया गया है।

बालाघाट एनकाउंटर मामले में बड़ा खुलासा: 4 हार्डकोर महिला नक्सली हुए थे ढेर, 62 लाख का इनाम, दर्जनभर अपराध है दर्ज, जवानों ने सरेंडर का दिया था ऑफर

पिछले दिनों पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह अचानक पंढरीनाथ थाने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान वहां कई खामियां पाई गईं। इतना ही नहीं, जब पुलिस कमिश्नर ने थाने के स्टाफ से सवाल पूछे, तो अधिकतर पुलिसकर्मी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। खासकर, थाना प्रभारी कपिल शर्मा भी कई धाराओं की जानकारी नहीं दे पाए।
थाने की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने पूरे स्टाफ को ट्रेनिंग पर भेजने का निर्णय लिया। अब इनकी ट्रेनिंग डीसीपी कार्यालय में एसीपी स्तर के अधिकारी करवा रहे हैं।

23 हजार की रिश्वत लेते दो पटवारी गिरफ्तार: जमीन नामांतरण के एवज में मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा 

कैसे होगी परीक्षा?

  • सभी पुलिसकर्मियों को 10 सवालों वाला एक पेपर दिया जाएगा।
  • परीक्षा में कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • जो पुलिसकर्मी 50% अंक हासिल नहीं कर पाएंगे, उन्हें दोबारा ट्रेनिंग लेनी होगी।
  • जब तक सभी पुलिसकर्मी परीक्षा पास नहीं करेंगे, तब तक उन्हें किसी भी थाने में पदस्थ नहीं किया जाएगा।

थाना प्रभारी भी कर रहे पढ़ाई
इस कार्रवाई के बाद थाना प्रभारी कपिल शर्मा भी पुलिस स्टाफ के साथ पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, वे भी पुलिस कमिश्नर के सवालों का जवाब नहीं दे पाए थे, जिसके चलते उन्हें भी ट्रेनिंग का हिस्सा बनाया गया।

पुलिस कमिश्नर का संदेश
इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है कि इंदौर पुलिस अब अपनी व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्त कदम उठा रहे है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि हर अधिकारी को कानून और धाराओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि पुलिस की कार्यप्रणाली में कोई कमी न रहे। और थाने आने वाले हर शिकायतकर्ता को थाने से न्याय मिल सके। इंदौर पुलिस की यह अनोखी कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H