देहरादून, डेस्क. लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है. उन्होंने एक प्रेसवार्ता में समान नागरिक संहिता (UCC) में लिव-इन रिलेशन (live-in relationship) को लेकर किए गए प्रावधानों के बारे में बातें कही हैं. सीएम ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर यूसीसी में प्रावधान जरूर किया गया है. लेकिन ये हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. हमारी संस्कृति इसे मान्यता नहीं देती है. लेकिन हम लोग लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले लोग हैं. देश के अंदर सुप्रीम कोर्ट में कई बार ये फैसले आए हैं. लोग रहते आए हैं साथ में.

सीएम ने आगे कहा कि हमने केवल और केवल लिव-इन रिलेशनशिप (live-in relationship) के अंदर ये प्रावधान कर दिया कि जो इस संबंध के आधार पर जीवन निर्वासित कर रहे हैं साथ में रह रहे हैं, उनको अब जानकारी देनी होगी. उनके माता पिता को जानकारी देनी होगी, हमारे पास भी जानकारी होगी. क्योंकि पिछले सालों में कई ऐसे प्रकरण आए हैं जिसमें शुरू में संबंध अच्छे रहते हैं लेकिन बाद में संबंध बिगड़ जाते हैं. हिंसा होती है, पुलिस केस होते हैं, न्यायालय में मामले जाते हैं. दोनों ही पक्ष उत्पीड़न के शिकार हो जाते हैं. कई बार इतनी हिंसक घटनाएं होती हैं कि इसमें कई माता-पिता के बेटे बेटियों की हत्या हो जाती है और बाद में उन माता पिता के पास रोने के अलावा और कुछ नहीं रह जाता है.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Budget 2025 : धामी सरकार आज पेश करेगी बजट, UCC में लिव इन के प्रावधान को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

सीएम ने 2022 में दिल्ली के श्रद्धा और अफताब मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम सब ने देखा कि हैवानियत से श्रद्धा के टुकड़े कर फ्रिज में डाल दिया गया. बहुत लंबे समय तक पता ही नहीं लगा कि अब उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं है. इसलिए हमने रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया है. जानकारी का प्रावधान किया है कि उनके माता-पिता के पास, प्रशासन के पास लिव-इन में रहने वाले कपल की जानकारी हो. ताकि फिर कोई आफताब जैसा हैवान श्रद्धा जैस बिटिया के साथ कुकृत्य ना कर पाए.

यूसीसी का श्रेय देवभूमि की जनता को- सीएम

सीएम ने कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जब यूसीसी का ड्राफ्ट बना रहे थे तब कमेटी ने विपक्ष को भी सुझाव देने या विचार रखने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती है. उनका महिला सुरक्षा या महिला सशक्तिकरण से कोई लेना देना नहीं है. वो महिलाओं पर अत्याचारों को प्रोत्साहन देना चाहती है. इसलिए इसका विरोध कर रही है. सीएम ने आगे कहा कि यूसीसी का श्रेय देवभूमि की जनता को दिया जाता है. जिसने हमारे संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाने का काम किया है.