नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया है. मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार हूं’ कैंपेन के तहत अपने ट्विटर हैंडल में नाम बदला है. जिसे पर जेएनयू से गायब हुए छात्र नजीब अहमद की मां फातिमा नफीस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल कि अगर आप चौकीदार हैं तो मेरा बेटा नजीब कहां है. फातिमा नफीस ने यह भी सवाल उठाया है कि ‘अगर आप चौकीदार हैं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हो रहे हैं. क्यों देश की तीन टॉप एजेंसी मेरे बेटे की तलाश में फेल हो गई हैं.
आपको बता दें सीबीआई ने जेएनयू के छात्र नजीब अहमद की तलाश बंद कर दी है. सीबीआई ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 15 अक्टूबर को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी. नजीब अहमद तकरीबन 2 साल पहले रहस्यमय परिस्थितियों में यूनिवर्सिटी कैंपस से लापता हो गया था. पुलिस ने नजीब के लापता होने की जांच एक साल से अधिक समय तक की जिसके बाद सीबीआई ने पिछले साल 16 मई को जांच का जिम्मा अपने हाथों में लिया था.