Rajasthan News: भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर नानकपुरा पुलिस चौकी के पास आज (20 फरवरी) सुबह एक भीषण सड़क हादसे में जैसलमेर मठ के महंत ब्रह्मपुरी जी महाराज का निधन हो गया। हादसे में उनकी कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र मांडल में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने गाड़ी को सड़क किनारे कराकर खुलवाया।

महंत ब्रह्मपुरी जी महाराज कुंभ से लौट रहे थे
महंत ब्रह्मपुरी जी महाराज अपने शिष्यों के साथ महाकुंभ से लौट रहे थे। इसी दौरान, मंदसौर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के निमंत्रण पर वे वहां जाने के लिए निकले थे। लेकिन भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर नानपुरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि महंत ब्रह्मपुरी जी महाराज का मौके पर ही निधन हो गया।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मांडल थाना पुलिस और नानकपुरा पुलिस चौकी के स्टाफ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। महंत ब्रह्मपुरी जी महाराज के पार्थिव शरीर को अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है।
100 एंबुलेंस के पायलट ने हादसे को बताया भीषण
हादसे की सूचना पर सबसे पहले 100 एंबुलेंस के पायलट हरि मोहम्मद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तुरंत क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया और आवागमन सुचारू किया।
पढ़ें ये खबरें
- रोहतास: चेनारी में 49 करोड़ की लागत से बन रहा इको टूरिज्म हब एवं एडवेंचर सेंटर, देखने को मिलेगा रोमांच और प्रकृति का अनूठा संगम
- माल्टा महोत्सव कार्यक्रम : माल्टा उत्पादन को बढ़ावा देने में जुटी सरकार, सीएम बोले- उत्तराखण्ड में अपार संभावनाएं
- हॉस्टल में इल्ली वाला खाना-दूषित पानी! छात्राओं ने कहा- टॉयलेट में दरवाजे भी नहीं; भीषण सर्दी में ठंडे पानी से नहाने पर मजबूर, कब सुधरेगा सिस्टम ?
- CG NEWS: अत्यधिक ठंड के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित, इन कक्षाओं के लिए बच्चों को मिली राहत…
- नर्सिंग कॉलेज भर्ती में 100% महिला आरक्षण का मामला: कोर्ट के फैसले में पुरुषों की भर्ती का रास्ता साफ, संशोधित विज्ञापन जारी

