Bihar News: बिहार में सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है. सांसद अजय मंडल के बाद अब जदयू विधायक गोपाल मंडल की करतूत सामने आई है. भागलपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के बीच विधायक ने खुलेआम लाठी-डंडे बरसाए और सरकारी कर्मचारियों से मारपीट की.
विधायक ने खुलेआम दी धमकी
नगर निगम और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को पीटने के साथ ही विधायक ने खुलेआम धमकी दी कि अगर ज्यादा विरोध किया, तो मैदान से बाहर भी नहीं जाने देंगे. जिला प्रशासन के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड परिसर में वाहन पड़ाव बनाया जा रहा था. इसके लिए नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम सफाई एवं अन्य तैयारियों में जुटी थी. इसी दौरान विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और निगम कर्मियों पर लाठी बरसानी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: SSB ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, रेलवे ट्रैक के पास से बारूद किया बरामद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें