मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. धामी ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास के नए आयाम स्थापित करेगी और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में सरकार सफल रहेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार के समर्पित प्रयासों से राजधानी समृद्धि और प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ेगी.

बता दें कि रेखा गुप्ता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है. इसी के साथ ही रेखा गुप्ता आज से दिल्ली की सीएम बन गईं हैं. रेखा दिल्ली की नौवीं और चौथी महिला मुख्यमंत्री बनीं है. इसी के साथ ही दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. दिल्ली की नई सरकार के शपथग्रहण में मुख्यमंत्री के साथ 6 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

इसे भी पढ़ें : ‘इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा…’ इसी ध्येय के साथ तैयार किया गया है देवभूमि का ‘NAMO बजट’

मंत्रिमंडल में सभी का प्रतिनिधित्व

रेखा गुप्ता की कैबिनेट में प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा, आशीष सूद और पंकज सिंह शामिल हैं. बीजेपी ने दिल्ली के सीएम पद के लिए महिला और वैश्य (OBC) फैक्टर को ध्यान में रखा है. मंत्रिमंडल के गठन में पूर्वांचल, पंजाबी, ब्राह्मण और दलित चेहरों को ध्यान में रखा गया है.