साल 2022 में संसद को उड़ाने की धमकी भरा पत्र भेजने वाले पूर्व विधायक (Ex MLA) किशोर समरीते (Kishor Samrite) को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. दिल्ली (Delhi) की राउज एवन्यू कोर्ट (Rouse Avenue District Court) में 27 फरवरी को सजा पर फैसला होगा. राउज एवन्यू कोर्ट ने उन्हें IPC की धारा 506 भाग II के तहत दोषी ठहराया, जिसके लिए अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है. हालांकि कोर्ट ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व विधायक किशोर समरीते को अन्य आरोपों से बरी कर दिया.

ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड: पानी की बोतल में सप्लाई करते दो छात्र गिरफ्तार, 10 लाख का मादक पदार्थ जब्त

मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक किशोर समरीते को 2022 में संसद को उड़ाने की धमकी देने से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया. 27 फरवरी को सजा पर बहस होगी. हालांकि, विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने विस्फोटक रखने और जान को खतरे में डालने या चोट पहुंचाने के आरोपों से बरी कर दिया गया.

मणिपुर में उपद्रवियों को राज्यपाल का अल्टीमेटम, कहा- 7 दिन के अंदर जमा कर दें लूटे हुए हथियार

कोर्ट ने कहा कि राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल के कार्यालय को कथित तौर पर भेजे गए पार्सल में पाए गए पदार्थ की जांच करने पर पता चला कि “विस्फोट करने की उनकी क्षमता के मामले में यह हानिरहित है.”

‘रेखा का आगाज ‘युमना’ से शुरुआत’, दिल्ली CM ने मंत्रियों के साथ की वासुदेव घाट पर आरती

कोर्ट ने फैसले में कहा कि हालांकि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 5 और विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत आरोप साबित नहीं हुए, फिर भी यह स्थापित हो गया कि आरोपी ने एक पत्र भेजा था जिसमें उसकी मांगें पूरी न होने पर भारत की संसद को उड़ाने की धमकी दी गई थी.

देशभर में लोको पायलटों का विरोध प्रदर्शन, 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे भूख हड़ताल…

लांजी सीट से पूर्व विधायक है समरीते

बता दें कि मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी से पूर्व विधायक समरीते ने संसद को उड़ाने की धमकी दी और 16 सितंबर, 2022 को राज्यसभा के अधिकारी को धमकी भरा पत्र भेजा, जिसमें कुछ मांगें और एक संदिग्ध पदार्थ था. विशेष न्यायाधीश ने कहा कि समरीते द्वारा भेजे गए लेखों में संविधान की एक प्रति और भारतीय ध्वज के अलावा एक पत्र, एक संदिग्ध पदार्थ भी शामिल था.

‘सब कुछ छोड़कर हिमालय जा रहे हो क्या?’ पवन कल्याण के लुक पर ये क्या बोल गए PM मोदी

विशेष न्यायाधीश ने कहा, “पत्र में स्पष्ट रूप से एक निश्चित तिथि और समय, यानी 30 सितंबर, 2022 को 11 बजे, अगर आरोपी द्वारा पत्र में व्यक्त की गई मांगें पूरी नहीं की गईं, तो डायनामाइट का उपयोग करके संसद को उड़ाने की मंशा व्यक्त की गई थी.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m