Delhi Cabinet Portfolio: दिल्ली में गुरुवार को रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ 6 विधायकों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. देर शाम हुई पहली कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है. सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने वित्त, सामान्य प्रशासन विभाग रखा है. वहीं आशीष सूद (Ashish Sood) को गृह विभाग दिया गया है. इसके अलावा नई दिल्ली सीट से विधायक और मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma)को लोक निर्माण विभाग मंत्री बनाया गया है.

संसद को उड़ाने की धमकी देना पड़ा भारी, पूर्व विधायक दोषी करार, 27 फरवरी को सजा पर होगा फैसला, जानें क्या है पूरा मामला

देंखे किसे मिला कौन सा विभाग

रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री

  • वित्त, योजना, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), महिला एवं बाल विकास (WCD), सेवाएं, राजस्व, भूमि और भवन, सूचना एवं जनसंपर्क (I&PR), सतर्कता, प्रशासनिक सुधार (AR). अन्य कोई भी विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया है.

प्रवेश साहिब सिंह, मंत्री

  • लोक निर्माण विभाग (PWD), विधान मामलों, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण (I&FC), जल, गुरुद्वारा चुनाव

आशीष सूद, मंत्री

  • गृह, विद्युत, शहरी विकास (UD), शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा

सरदार मंजींदर सिंह सिरसा, मंत्री

  • खाद्य एवं आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, उद्योग

रविंदर सिंह (इंद्राज), मंत्री

  • सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारिता, चुनाव

कपिल मिश्रा, मंत्री

  • विधि एवं न्याय, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा विभाग, पर्यटन विभाग

डॉ. पंकज कुमार सिंह, मंत्री

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी

‘रेखा का आगाज ‘युमना’ से शुरुआत’, दिल्ली CM ने मंत्रियों के साथ की वासुदेव घाट पर आरती

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण

आपको बता दें कि पहली बार शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुईं रेखा गुप्ता को आज उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में पद की शपथ दिलाई. उनके साथ दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल के 6 सदस्यों ने भी शपथ ली. रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m