लखनऊ । उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, हाथरस कांड में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार को क्लीन चिट मिल गई है। हाथरस कांड की न्यायिक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई है। बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रखा गया है। रिपोर्ट को विधानमंडल के पटल पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

121 लोगों की हुई थी मौत

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से रिपोर्ट के तथ्यों को पेश नहीं किया गया है। न्यायिक आयोग ने रिपोर्ट में ऐसी घटनाये रोकने के अहम सुझाव दिए हैं। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस जांच को सही पाया है। हादसे के पीछे साजिश के प्रमाण मिले या नहीं अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है। बजट सत्र में सरकार पटल पर रिपोर्ट रख सकती है। बता दें कि 2 जुलाई 2024 को सत्संग में मची भगदड़ से 121 लोगों की मौत हुई थी। जिसकी छानबीन लंबे समय से चल रही थी।

READ MORE : त्योहारों को लेकर CM योगी ने दिए सख्त निर्देश, कहा- जन आस्था का सम्मान करना करें, अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

भगदड़ के पीछे भोले बाबा की कोई भूमिका नहीं

रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्संग के आयोजकों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था। जांच में कहा गया है कि सत्संग में मची भगदड़ के पीछे भोले बाबा की कोई भूमिका नहीं थी। कुप्रबंधन और अव्यवस्था के कारण ही सत्संग में भगदड़ मची। आयोजकों के साथ न्यायिक आयोग ने पुलिस को भी घटना का जिम्मेंदार ठहराते हुए कहा कि पुलिस ने अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं निभाया। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। अगर पुलिस और प्रशासन अलर्ट रहते तो इतनी बड़ी घटना शायद नहीं होती।